दीवाली ऑफर्स सिर्फ 11 लाख रूपए में घर लाए Hyundai Creta 2024 का टॉप वेरिएंट,मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स रोज नहीं मिलेगा ऐसा मौके

Hyundai Creta 2024 : नमस्कार दोस्तों आपको बता दे हुंडई क्रेटा एक 5-सीटर एसयूवी कार है। यह शानदार कार भारतीय मार्किट में पेट्रोल मैनुअल, डीजल मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमैटिक के साथ आती है। कंपनी ने इसमें 7 कलर ऑप्शन और 52 वेरिएंट के साथ मार्किट में उपलब्ध कराया है। अभी हालही में हुंडई कंपनी ने अपनी क्रेटा का Black Knight Edition जिसकी कीमत 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, उसको लॉन्च किया है। यह प्रीमियम एडिशन एसयूवी के S(O) और SX(O) ट्रिम्स पर बेस्ड है. और इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए गए हैं। तो चलिए दोस्तों Hyundai Creta के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी करते है …

Hyundai Creta 2024 Features

Hyundai Creta Features
____ Hyundai Creta Features

अगर बात करे हुंडई क्रेटा के फीचर्स की तो इस शानदार SUV में आपको काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते है जो इस कार को प्रीमियम बनाते है। इस प्रीमियम SUV में बड़ा सा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है, जो की लोगो को अपनी और खीचता है। इसके साथ ही इस प्रीमियम एसयूवी में और भी एडवांस फीचर्स जैसे –Panoramic Sunroof, Dual Zone Automatic Climate Control , Air Purifier, Wireless Phone Charging, Ventilated Front Seats, Powered Driver Seat, Premium Bose Sound System आदि जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।

बात करे सेफ्टी फीचर्स की तो क्रेटा ने अपने कस्टमर की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में 6 एयरबैग, EBD और ABS रियर पार्किंग सेंसर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सेंसर भी शामिल है। इसके आलावा भी कार में Hill Start Assist और फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी शामिल किया गया है।

Hyundai Creta 2024 Specifications

Hyundai Creta Specifications
_____ Image Credit: Google
FeatureDetails
Engine
Engine Type1.5 L U2 CRDi
Displacement (cc)1,493 cm³
Max. Power (ps/rpm)85 kW (116 PS) @ 4,000 r/min
Max. Torque (kg.m/rpm)250 Nm (25.5 kgm) @ 1,500 – 2,750 r/min
Configuration4 cylinders, 16 valves
Valvetrain TypeDOHC
Transmission
Transmission Type6-speed manual & 6-speed automatic
Suspension
Front SuspensionMcPherson strut with coil spring
Rear SuspensionCoupled torsion beam axle
Shock Absorber
Brake
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel
Fuel TypeDiesel
Fuel Tank Capacity50 L
Safety Features6 Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors
Color OptionsAtlas White, Ranger Khaki, Fiery Red, Robust Emerald Pearl, Titan Grey, Abyss Black
Competitor CarsKia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, etc.

Hyundai Creta 2024 Engine

क्रेटा के फीचर्स पढ़कर आप सोच रहे हो की इस शानदार कार के इंजन कैसा होगा। तो आपको बता दे कंपनी ने Hyundai Creta को 3 इंजन ऑप्शन के साथ मार्किट में पेश किया है। इस प्रीमियम SUV में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन (115 PS और 144 Nm) मिलता है, जो की 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। दूसरे ऑप्शन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 PS और 253 Nm) दिया गया है, जो 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

और इसके तीसरे ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 PS और 250 Nm) दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दे हुंडई क्रेटा कार की लंबाई 4330mm,चौड़ाई 1790mm, और ऊंचाई 1635mm दी गई है जो आपके हर तरीके से सेफ्टी देती है।

इसे भी देखें :

Kia ने लांच किया नया कार Kia Seltos कम डाउन पेमेंट पर मात्र इतनी कीमत में

Hyundai Creta 2024 Car Rivals

हुंडई क्रेटा का भारतीय मुकाबला की अगर बात करे तो इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyder, और Skoda Kushaq जैसी प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी से होता है।

Hyundai Creta Variants 2024

Hyundai Creta Variants 2024

भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा के 7 वेरिएंट उपलब्ध है जो इस प्रकार Creta E, Creta EX, Creta S, CretaS(O), Creta SX, Creta SX Tech और Creta SX(O) है. आपको बता दे यहाँ पर हर वेरिएंट की अपनी एक अलग कीमत है। इसके आलावा हुंडई ने अपना एक ब्लैक एडिशन भी लांच किया है जो देखने से काफी भौकाली लुक देता है।

Hyundai Creta 2024 On Road Price In India

अगर बात करे Hyundai Creta 2024 On Road Price In India तो इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो की टॉप मॉडल इसका 20 लाख रूपए तक जाता है। आपको बता दे इस के प्रत्येक वेरिएंट की कीमत अलग अलग होती है। यह शानदार कार भारतीय मार्किट में बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन में काफी जायदा पॉपुलर SUV है। 

Final Word

आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको Hyundai Creta 2024 Price In India के बारे में सारी डिटेल्स दी गई है। उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको बहुत ही पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और इसी प्रकार की ऑटोमोबाइल से जुडी लेटेस्ट ख़बरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 

Leave a Comment