Kawasaki KLX 230 S Launch Date हुई कन्फर्म इस दिन आएगी कावासाकी की नई बाइक !

Kawasaki KLX 230 S Price : नमस्कार दोस्तों आपको तो पता ही होगी आज के समय में Advanture Bike का क्रेज काफी जायदा बढ़ रहा है, और इसी को देखते हुए मसूर कंपनी Kawasaki ने अपने नए मॉडल Kawasaki KLX 230 S बाइक की लॉन्च की Announcement कर दी है। यह बाइक 17 अक्टूबर 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने को तैयार है, जिसकी Expt. price लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहेगी। यह  अब तक सबसे दमदार कावासाकी ड्यूल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल रहने वाली है, जो लोग ऑफ़ राइडिंग का शौकीन है उनके लिए सबसे बढ़िया बाइक रहने वाली है …

Kawasaki KLX 230 S Features

Kawasaki KLX 230 S Features
___ Kawasaki KLX 230 S

Kawasaki KLX 230 S अपने दमदार फीचर्स के कारण लोगो अपने और ध्यान खींच रही है। इस बाइक में आपको काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो इसे ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग ट्रैवेलिंग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। नीचे आपको इसके फीचर्स दिए गए है-

FeatureDescription
Engine233 cc, single-cylinder, air-cooled
Power19.73 BHP @ 8,000 RPM
Torque20.3 Nm @ 6,000 RPM
Transmission6-speed gearbox
Wheels21-inch front and 18-inch rear, dual-purpose knobby tires
BrakesDisc brakes on both front and rear
Seat Height830 mm
Ground Clearance210 mm
StylingBikini fairing, flat seat, and minimalist tail section
Safety FeaturesABS, smartphone connectivity, and updated features

Kawasaki KLX 230 S Bike Engine & Performance

बात करे कावासाकी KLX 230 S के इंजन की तो इसमें आपको 233 CC का Single-cylinder air-cooled engine देखने को मिलने वाला है। जो इस दमदार बाइक को 19.73 Bhp की पावर और 20.3nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह बाइक हाईवे और ऑफ-रोडिंग दोनों के लिए एक बढ़िया बाइक में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इसके साथ ही इस बाइक में बड़े व्हील्स और ड्यूल-पर्पस टायर्स मिलते है जो इसे खराब रास्तों पर भी बेहतर पकड़ और बैलेंस प्रदान करते हैं।

Kawasaki KLX 230 S Safety Features

Kawasaki KLX 230 S में ABS और Smartphone Connectivity जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलने वाले है, जो इसे एक एडवांस लेवल की बाइक बनाते हैं। बाइक में नया LED headlight भी शामिल किया गया है, जिससे बाइक को रात के समय राइडिंग करने में कोई समस्या न आये। इसके अलावा, बाइक में लंबे सस्पेंशन और बेहतर ground clearance के कारण यह बाइक ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलाई जा सकती है।

Kawasaki KLX 230 S Price In India

Kawasaki KLX 230 S Price In India
___ Kawasaki KLX 230 S Price

अगर बात करे Kawasaki KLX 230 S Price In India तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। यह बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देगी, जो पहले से ही भारतीय मार्किट में एडवेंचर बाइकिंग सेगमेंट में काफी जायदा पॉपुलर बाइक है। Kawasaki KLX 230 S का वज़न 140 किलोग्राम होगा। यह बाइक BS6 और E20 fuel standards के अनुसार बनाई जाएगी।

Why Buy Kawasaki KLX 230 S Bike ?

Kawasaki KLX 230 S बाइक उन राइडर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो Off-roading और Adventure riding के शोकीन हैं। इस बाइक का light weight , Powerful engine और Advanced features इसे एक बेहतरीन Dual-sport bike बनाते हैं।

Kawasaki KLX 230 S Launch Date

आपको बता दे Kawasaki KLX 230 S अब 17 अक्टूबर 2024 में इंडियन मार्किट में लॉन्च होने जा रही है। कावासाकी कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट के हिसाब से रेडी किया है, जिससे यह बाइक न केवल रोड पर बल्कि ऑफ-रोडिंग के लिए भी बढ़िया बाइक रहने वाली है।

FAQs – Kawasaki KLX 230 S Bike

Q1. कावासाकी 230cc की Top Speed क्या है?

Ans: Kawasaki KLX 230 cc बाइक सड़क पर 117 kmph की टॉप स्पीड निकलती है।

Q2. Kawasaki KLX 230 S में कितने गियर हैं?

Ans: इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है।

Q3. Kawasaki KLX 230 S की सीट की ऊंचाई कितनी है?

Ans: इसकी सीट की ऊंचाई 830 मिमी है।

Q4. Kawasaki KLX 230 S बाइक में कौन-कौन से सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं?

Ans: इसमें एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अपडेटेड सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

Q5. Kawasaki KLX 230 S बाइक की कीमत कितनी है?

Ans: इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Leave a Comment