Kia Seltos Car Price: नमस्कार दोस्तों ,आपको बता दे kia सेल्टोस हमारे भारत में सबसे जायदा बिकने वाली प्रीमियम suv कार में से एक है। कंपनी ने इस बार फिर अपनी मार्किट में पकड़ बनाये रखने के लिए कार को काफी स्टाइलिश डिजाइन, आरामदायक केबिन और दमदार इंजन के साथ पेस किया है। इस कार के मॉडल में आपको बहुत से लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिलने वाले है। तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते है और kia seltos car price in india के बारे में विस्तार से जानकारी करते है …
Kia Seltos Car premium Design
बात करे Kia Seltos कार के डिजाइन की तो कार को काफी प्रीमियम और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पेस किया है। जो की कस्टमर एक बार कार को देखकर कार को लेने का मन बना लेगा। इस प्रीमियम कार फ्रंट एक नया ग्रिल, नया हेडलाइट्स और एक नया रियर बंपर देखने को मिलता है। जो कार को एक अलग ही लुक देता है, गाड़ी के साइड्स में आपको नए अलॉय व्हील्स और नया साइड स्कर्ट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कार के इंटीरियर को भी काफी जायदा फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है।
Kia Seltos Car Features
Kia Seltos ने अपनी इस SUV में कई टेक्नोलॉजी के नए फीचर्स को ऐड किया है। गाड़ी में आपको बढ़िया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो SUV को सपोर्ट कार की तरह लुक देता है। इस प्रीमियम suv में आपको 360-डिग्री कैमरा और एक बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है। इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग के लिए कार में आपको वायरलेस चार्जर का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। कार में सफर कर रहे लोगो के लिए सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है, गाड़ी में आपको 6 एयरबैग्स, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़े :–
Mahindra Xuv E9: Mahindra की इस इलेक्ट्रिक Xuv का क्रेज लांच से पहले बहुत जायदा पॉपुलर हो रहा
Kia Seltos Engine And Performance
Kia ने ऑफर में अपनी नई कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए हैं। सबसे पहले 1.4 litre GDI turbo petrol इंजन , दूसरा 1.5 litre Smartstream petrol इंजन और तीसरा 1.5 litre diesel इंजन दिया गया है। इन सभी इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कार में 242Nm का Max Torque और 138bhp की Max Power दिया गया है।
Kia Seltos Price In India 2024
अगर बात करे Kia Seltos Price In India की तो इसकी कीमत ₹10.00 लाख से शुरू होकर ₹20.00 लाख तक जाती है। यह कार एक बढ़िया शानदार ऑल-राउंड SUV है,जो सभी कारों को पीछे करती है। गाड़ी में आपको स्टाइलिश डिजाइन, बढ़िया कम्फर्टेबल केबिन, दमदार इंजन, और कई नए लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है।
Final Word
आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको Kia Seltos Price In India के बारे में सारी डिटेल्स दी गई है। उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको बहुत ही पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और इसी प्रकार की ऑटोमोबाइल से जुडी लेटेस्ट ख़बरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।